मोदी मंदी और मुसीबत हैशटैग के साथ राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘मोदी मीनार’ बदहवास तरीके से ऊपर की ओर बढ़ रही है और यह ‘अक्षमता की प्रतीक’ है। गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि हर गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार बदहवास गति से ऊपर की ओर बढ़ रही है। यह अक्षमता की प्रतीक है।’’उन्होंने हैशटैग ‘मोदीमंदीऔरमुसीबत’ का इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़ें: राहुल का मोदी सरकार पर तंज, बोले- ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘बाय फ्राम चाइना’ हो गया

गांधी ने देश में बेरोजगारी दर का एक चार्ट भी संलग्न किया जिसमें सिंतबर (7.16 प्रतिशत) और अक्टूबर (8.5 प्रतिशत) में बेरोजगारी दर की तुलना की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिकमंदी को ले कर प्रधानमंत्री और भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार को लगातार घेरते रहते हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान