Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने मतदाताओं से कहा, नफरत को हराकर हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान' खोलें

By रेनू तिवारी | Apr 19, 2024

दिल्ली: जैसे ही शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हुआ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से नफरत को हराकर लोकतंत्र को मजबूत करने और देश के हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान' खोलने का आग्रह किया।


शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से नफरत को हराकर लोकतंत्र को मजबूत करने और देश के हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान' खोलने का आग्रह किया। गांधी ने 'एक्स' पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "आज मतदान का पहला चरण है! याद रखें, आपका प्रत्येक वोट भारत के लोकतंत्र और इसकी पीढ़ियों का भविष्य तय करेगा।"

 

इसे भी पढ़ें: Kamada Ekadashi: कामदा एकादशी व्रत से होती हैं सभी मनोकामनाएं पूरी


उन्होंने कहा, ''बाहर निकलें और पिछले 10 वर्षों में देश की आत्मा पर लगे घावों पर अपने वोट का मरहम लगाकर लोकतंत्र को मजबूत करें।'' कांग्रेस नेता ने कहा, नफरत को हराकर देश के हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान' खोलें।

 

गांधी ने लोगों को कांग्रेस की प्रमुख गारंटी का एक ग्राफिक भी साझा किया, जिसमें प्रशिक्षुता का अधिकार, एमएसपी की कानूनी गारंटी और राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना शामिल है। 2024 के लोकसभा चुनाव शुक्रवार को शुरू हो गए, जिसमें पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। मैदान में उतरने वालों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, द्रमुक की कनिमोझी और भाजपा के के अन्नामलाई शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh | नक्सलियों की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में कैसा है चुनावी माहौल? CM ने की बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की, बदले की आग में जल रहे माओवादी


अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी एक साथ हो रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए मजबूत बहुमत की मांग कर रहा है, वहीं विपक्षी भारत गुट के घटक 2014 और 2019 के चुनावों में हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।


प्रमुख खबरें

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया

भाजपा लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है : Uddhav