राहुल बोले, मंदिर जाना अच्छा लगता है, जाता रहूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2018

जेवारगी(करर्नाटक)। मंदिरों के दर्शन की वजह से ‘नरम हिंदुत्व’ के आरोप का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि धार्मिक स्थलों का उनका दौरा जारी रहेगा। राहुल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मंदिर जाना पसंद है। जहां कहीं धार्मिक स्थल मिलता है मैं वहां जाता हूं। मुझे अच्छा लगता है और खुशी मिलती है। मैं यह करता रहूंगा।’’ कर्नाटक में चार दिन के चुनावी दौरे पर पहुंचे राहुल राज्य भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के आरोप का जवाब दे रहे थे।

 

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं चुनावी हिंदू राहुल गांधी का बेल्लारी में बहुत स्वागत करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ‘कांग्रेस मुक्त कर्नाटक’ के हमारे सपने को पूरा करेंगे।’’ राहुल ने देवी हुलिगम्मा के मंदिर और गवि सिद्धवेश्वर मठ में जाकर दर्शन किया। वह रायचूर जिले में एक दरगाह भी गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘जब येदियुरप्पा जी और मोदी जी भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हैं तो उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए कि भाजपा के शासन में चार मंत्री और खुद येदियुरप्पा जेल गए थे।’’

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal