कोरोना से मौतों पर राहुल ने कहा- साइंस झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं, बीजेपी बोली- WHO का डेटा और कांग्रेस का बेटा दोनों गलत

By अभिनय आकाश | May 07, 2022

दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अभी भी चल रही है। भारत में कोरोना महामारी से हुई मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन काी रिपोर्ट ने देश में राजनीति को खासा गर्म कर दिया। डब्ल्यूएचओ की तरफ से अपनी रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी की वजह से करीब 47 लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया गया। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार ने इसे सिरे से खारिज किया है। लेकिन इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने 47 लाख लोगों की कोविड से मौत वाली डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'किसानों की आवाज नहीं सुनते हैं केसीआर', राहुल बोले- कांग्रेस सरकार बनने पर माफ होगा 2 लाख का कर्ज, मिलेगी सही एमएसपी

इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार से मांग की कि कोविड के कारण जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये की मदद दी जाए। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन परिवारों का सम्मान करें जिन्होंने अपनों को खोया है। उन्हें अनिवार्य रूप से 4 लाख के मुआवजे का समर्थन करें। बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ का डेटा और कांग्रेस का 'बेटा' (बेटा) गलत है। एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने की बार-बार कोशिश की है और इस प्रक्रिया में भारत की छवि को कम किया है।

इसे भी पढ़ें: बग्गा के समर्थन में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- वैचारिक मतभेद हो सकता है मगर केजरीवाल और मान कर रहे हैं पाप

बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई। उसने अनुमान जताया था कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 47 लाख लोगों की मौत हुई।

प्रमुख खबरें

America में तीन पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाने वाले संदिग्ध को मार गिराया गया

India T20 World Cup Squad: चंद घंटों का इंतजार और.. टी20 वर्ल्ड कप के लिए हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

LokSabha Election 2024: सपा के पांच यादव प्रत्याशी मैदान में, कुनबे से बाहर का कोई नहीं

निर्वासन की आशंंका के चलते Pakistan आए लाखों Afghani छिपकर रहने को मजबूर