राहुल को राजनीति के अलावा कुछ सूझता नहीं, कोरोना संकट में भी कर रहे नादानी

By अंकित सिंह | Mar 21, 2020

कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के इस आह्वान का लगभग देश के हर कोने में समर्थन मिल रहा है। लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने राज्य में लोगों से ऐसा करने का आह्वान किया है। संसद में भी प्रधानमंत्री के इस आह्वान के पक्ष में प्रस्ताव पारित हो गया। खुद कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री के इस आह्वान का समर्थन किया लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। राहुल गांधी जो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना वायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है पर ताली बजाने से छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर को कोई मदद नहीं मिलने वाली। राहुल ने ट्वीट किया कि कोरोनावायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है। तुरतं कदम उठाये! ऐसे भयंकर महामारी के समय में भी राहुल गांधी द्वारा राजनीति जारी है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से कोई अपील की हो और राहुल गांधी ने उस पर तंज कसा हो। इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को जोर-शोर से शुरू किया, जब उन्होंने लोगों से अपने आसपास स्वच्छता रखने की भी अपील की थी तब भी राहुल गांधी को यह सही नहीं लगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर तंज कसते हुए कहा था कि महज स्वच्छ भारत के नारे लगाने से कोई बदलाव नहीं आएगा। आपके पास कार्ययोजना होने चाहिए। आपको इसके लिए कोई रणनीति बनानी चाहिए। इसके अलावा राहुल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत को कैसे स्वच्छ रखा जाए तथा लोगों को कचरा डालने की समस्या से कैसे निजात दिलाया जाए इसको लेकर कोई दृष्टिकोण या रणनीति नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सरकारी कार्यालय बंद, ओडिशा में 5 जिले और 8 शहर भी हफ्तेभर रहेंगे बंद

भ्रष्टाचार की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश में नोटबंदी जैसा कदम उठाया तब भी उन्होंने जनता से धैर्य रखने की अपील की थी। उन्होंने जनता से आह्वान किया था कि आप मुझे 50 दिन का वक्त दें, 50 दिन में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। जनता ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखा और उनके साथ खड़ी हुई पर विपक्ष मोदी पर सीधा सीधा प्रहार कर रहा था। स्वयं राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला कर रहे थे। वह खुद लाइन में खड़े हो गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की संस्कृति का हिस्सा रहे योग को जब अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और योग दिवस के दिन सभी भारतीयों से योग करने की अपील की तो भी राहुल गांधी और विपक्ष प्रधानमंत्री पर हमलावर रहा ऐसे कई मौके आए जब राहुल गांधी ने योग दिवस का मजाक उड़ाया।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल