राहुल की टेस्ट और हार्दिक की फिट होने पर वनडे में वापसी संभव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2020

बेंगलुरू। केएल राहुल सीमित ओवरों में शानदार फार्म के कारण न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के दावेदार बन गये हैं जिसके लिये टीम का चयन रविवार को यहां किया जाएगा। चयनकर्ता वनडे टीम का चयन करने से पहले आलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी गौर करेंगे। राहुल टी20 और वनडे में नियमित रूप से खेलते रहे हैं लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हो गये थे। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा है कि राहुल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम से बाहर रखना मुश्किल है और ऐसे में फिर से फिट पृथ्वी साव और शुभमन गिल पर उनका पलड़ा भारी लगता है।

इसे भी पढ़ें: राहुल के वन-डे में 1000 रन पूरे, कहा- स्मिथ, विलियमसन के वीडियो देखकर सेंटर में खेलना सीखा

कुलदीप यादव के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के बजाय तेजी से उबर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट टीम में रखा जा सकता है क्योंकि न्यूजीलैंड में रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है। इसी तरह से भारतीय टीम प्रबंधन पंड्या का गेंदबाजी करने के लिये फिट होने का इंतजार कर रहा है और अगर वह फिट होते हैं तो फिर वनडे में उनका चयन तय है। 

इसे भी पढ़ें: द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज से तुलना सम्मान की बात : राहुल

पंड्या गेंदबाजी को लेकर अनिवार्य टेस्ट में नाकाम रहे थे जिसके बाद उनके निजी ट्रेनर एस रजनीकांत ने उन्हें भारत ए दौरे से हटने की सलाह दी थी। अगर हार्दिक फिट नहीं होते तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की शॉट खेलने की काबिलियत पर विश्वास दिखा सकते हैं। वनडे के लिये अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उन्हें केदार जाधव की जगह चुना जा सकता है।बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘केदार निश्चित तौर पर 2023 विश्व कप में नहीं खेलेगा और अब वह गेंदबाजी भी नहीं करता। वह टी20 टीम में भी नहीं है इसलिए उसे न्यूजीलैंड ले जाने को कोई मतलब नहीं बनता है। सूर्य और रहाणे में किसी को आजमाये जाने की संभावना है। ’’

इसे भी देखें- Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli

प्रमुख खबरें

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी