राहुल तेवतिया की उम्मीदों पर फिरा पानी, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, बोले- उम्मीदें दर्द देती हैं...

By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2022

नयी दिल्ली। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। इसको लेकर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राहुल तेवतिया को बड़ा झटका है। दरअसल, राहुल तेवतिया को उम्मीद थी कि आगामी दिनों में भारतीय टीम के लिए उनका भी चयन हो सकता है। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का जब ऐलान हुआ तो उसमें राहुल तेवतिया का नाम शामिल नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: सड़कों पर लड़कियों के क्रिकेट खेलने को आम बात बनाने में शायद मेरी भूमिका रही : मिताली राज 

राहुल तेवतिया का साल 2020 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था लेकिन राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। ऐसे में भारतीय टीम में शामिल होते-होते रह गए थे।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की वापसी हुई है। जिन्होंने आईपीएल में गजब का प्रदर्शन किया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ऐलान के बाद राहुल तेवतिया ने एक ट्वीट किया, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक राहुल तेवतिया के ट्वीट को करीब 1700 यूजर्स ने रिट्वीट किया है। जबकि 1200 के करीब लोगों ने कमेंट किया है और 32000 से ज्यादा लोगों ने उनके ट्वीट को लाइक किया है। राहुल तेवतिया ने ट्वीट किया कि एक्सपेक्टेशन हर्ट्स... इसके साथ ही उन्होंने दुखी दिखने वाला इमोजी भी ट्वीट किया है। उनके ट्वीट का हिंदी में मतलब है कि उम्मीदें दर्द देती हैं... 

इसे भी पढ़ें: 150 से ज्यादा की रफ्तार फिर भी जम्मू एक्सप्रेस को अब तक नहीं मिला डेब्यू का मौका, क्या साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर 

कैसा रहा है तेवतिया का प्रदर्शन ?

आईपीएल के 15वें सीजन में राहुल तेवतिया ने छोटी मगर कई शानदार पारियां खेली हैं। जिसकी बदौलत उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। राहुल तेवतिया ने 16 मुकाबलों में 147 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 43 रनों का रहा। सबसे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बटोरी थीं।

इस मुकाबले में आखिरी 3 गेंद में गुजरात को 13 रनों की जरूरत थी और डेविड मिलर ने एक रन लेकर स्ट्राइक राहुल तेवतिया को दे दी थी। जिसके बाद 2 गेंद पर 12 रनों की जरूरत थी और गुजरात का मुकाबला जीतना लगभग असंभव सा प्रतीत हो रहा था लेकिन राहुल तेवतिया ने 2 गेंद में 2 छक्के जड़कर असंभव जीत को भी संभव बना दिया था।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind