ट्रेनों में जल्द शुरू होगी Content on Demand सर्विस, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगी यह सारी सुविधा

By निधि अविनाश | Mar 05, 2021

आप जल्द ही अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान अपनी पसंदीदा सामग्री का आनंद ले पाएंगे क्योंकि रेल मंत्रालय ने इस महीने से कंटेंट ऑन डिमांड (सीओडी) सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। इस सेवा के तहत, रेलवे विभिन्न भाषाओं में फिल्मों, समाचारों, संगीत वीडियो आदि की पेशकश करेगा, जिसके दौरान यात्री यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: चोरी करने के लिए फ्लाइट से करते थे ट्रैवल, यहां पढ़े असल जिंदगी के बंटी-बबली की कहानी

भारत सरकार के  रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि बफर-फ्री सेवा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के कोच के अंदर मीडिया सर्वर स्थापित किया जाएगा। इससे समय-समय पर सामग्री अपडेट होती रहेगी और यात्री बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे। यह सेवा 8,731 ट्रेनों में शुरू की जाएगी, जिसमें 5,723 लोकल ट्रेनें और वाई-फाई से लैस 5,952 से अधिक स्टेशन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, रेलटेल ने गुरूवार से अपनी प्रीपेड वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है जिसके तहत फिलहाल 4000 रेलवे स्टेशनों पर यात्री हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान