चोरी करने के लिए फ्लाइट से करते थे ट्रैवल, यहां पढ़े असल जिंदगी के बंटी-बबली की कहानी

read here the story of real lifes Bunty-Babli
निधि अविनाश । Mar 5 2021 5:37PM

एक खबर के मुताबिक, इस गैंग ने कई राज्यों में 100 से ज्यादा जूलर्स को कंगाल कर दिया है। भारत में पकड़े न जाएं इसके लिए वह चोरी का माल नेपाल में बेच देते।

बॉलिवुड फिल्म बंटी-बबली से प्रेरणा लेते हुए बदमाशों ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वारदात है गाजियाबाद की जहां बदमाशों की गैंग कई चोरियों को अंजाम दे चुके है। बता दें कि यह गैंग इसल जिंदगी के बंटी-बबली का किरदार निभा रहे थे। पहले यह गैंग बड़े-बड़े होटलों में रूकते, चोरी के लिए स्पेशली फ्लाइट से आना-जाना करते और रेकी के लिए बदमाशों को हायर करते फिर अपने काम को अंजाम देते। एक खबर के मुताबिक, इस गैंग ने कई राज्यों में 100 से ज्यादा जूलर्स को कंगाल कर दिया है। भारत में पकड़े न जाएं इसके लिए वह चोरी का माल नेपाल में बेच देते। 

इसे भी पढ़ें: 8 मार्च को बदल जाएगी दिल्ली की तस्वीर, महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

पुलिस ने इस गैंग में शामिल 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो की बबली का किरदार निभाते थे वहीं बंटी का किरदार निभाने वाला अभी भी फरार है। मोदीनगर और साहिबाबाद की एक पुलिस टीम ने इस गैंग को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि, गैंग ने अबतक 2.10 लाख रुपये कैश, 4 लाख की जूलरी, गैस कटर और कई अन्य सामान बरामद किया है। इस गैंग ने हाल-फिलहाल 9 से 26 फरवरी तक मोदीनगर और साहिबाबद के जूलरी शॉप को लूटा है। बता दें कि इन गैंग का मास्टरमाइंड शमा का पति तनवीर अभी भी फरार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़