IPL 2023 Final पर छाया बारिश का साया, अहमदाबाद में काले बादलों ने खेल खराब किया तो कौन होगा विजेता

By रितिका कमठान | May 28, 2023

चार बार की चैंपियन एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इस मुकाबले पर खराब मौसम पानी फेर सकता है।

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित है मगर इस मुकाबले पर बारिश पानी फेर सकती है। माना जा रहा है कि इस मैच में बारिश कहो सकती है, जिससे फैंस का उत्साह बर्बाद हो रहा है। बता दें कि इस आईपीएल के सीजन में पहले भी बारिश मुकाबलों में रोड़ा बनी है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में भी बारिश ने रोड़ा अटकाया था। ये मैच तय समय से काफी देर से शुरू हुआ था।

 

माना जा रहा है कि रविवार को बारिश होने की संभावना है। इसमें 40 प्रतिशत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अहमदाबाद में 2 घंटे बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। खास बात है कि शाम को ही बारिश अधिक होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि शाम के समय यानी सूरज डूबने के बाद बारिश होने की संभावना अधिक है।

 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक इस दौरान हवा 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। वहीं आसमान में काले बादल भी छाए रह सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि फैंस को बिना रुकावट के मैच देखने को मिलेगा या फाइनल मैच में बारिश खलल डालेगी।

 

बारिश होने पर ऐसे होगा विजेता का चुनाव
बता दें कि अगर इस मुकाबले में बारिश आती है तो 10.10 तक खेल शुरू होने की स्थिति में ओवर्स में कटौती नहीं होगी। अगर मौसम खराब होता है तो 5-5 ओवर्स के लिए कटऑफ टाइम होगा। अगर मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई तो मैच को रिजर्व डे में खेला जाएगा। अगर उस दिन भी किसी कारण से मुकाबले का नतीजा नहीं निकला तो ट्रॉफी गुजरात को सौंपी जाएगी। दरअसल गुजरात पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर थी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर थी।  

 

ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस चार बार आपस में भिड़ चुकी है। गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है, जिसने तीन जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार जीत हासिल की है। चेन्नई ने प्लेऑफ का मुकाबला यानी क्वालीफायर 1 जीता था जबकि गुजरात ने लीग मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी।

 

ये हो सकती है प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।


गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

प्रमुख खबरें

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स

Aavesham OTT Release: फहद फासिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कब और कहां देखें

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ