बारिश ने पाक-बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका-विंडीज अभ्यास मैच रद्द कराये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

कार्डिफ/ब्रिस्टल। पाकिस्तान और बांग्लादेश तथा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी विश्व कप अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द कर दिये गये। कार्डिफ में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया जबकि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में कुछ ओवर खेले गये। दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिस्टल में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बिना विकेट गंवाये 95 रन बना लिये थे, इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: हुंडई ने SUV वाहन श्रेणी में कदम रखते हुये नया मॉडल ‘वेन्यू’ भारतीय बाजार में उतारा

हाशिम अमला 46 गेंद में 51 रन और क्विंटन डि कॉक 30 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में दो बाद बारिश की बाधायें पड़ीं। पहले नौ ओवर के बाद और फिर 12.4 ओवर के बाद जिसके बाद मैदानी अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा।

शुक्रवार को ब्रिस्टल में पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने तीन विकेट से पस्त किया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसी दिन कार्डिफ में शुरूआती अभ्यास मैच में श्रीलंका को 87 रन से मात दी थी। 

इसे भी पढ़ें: जाम्पा-लियोन का डबल स्पिन अटैक विश्व कप में होगा आस्ट्रेलिया का अहम हथियार

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana