राजधानी दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2017

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में करीब एक हफ्ते मौसम गर्म रहने के बाद फिर से बारिश हुई जिससे तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।मौसम विभाग ने शाम के वक्त गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। सफरदजंग मौसम वेधशाला के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 23.4 मिली मीटर वर्षा हुई है।

एक निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ जगहों पर हल्की तीव्रता की बारिश होती रहेगी।एजेंसी ने यह भी कहा कि आर्द्रता का स्तर भी बढ़ा हुआ रहेगा जो सुबह 8:30 बजे 100 प्रतिशत दर्ज किया गया था। कल, अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान