Raj Thackeray Birthday: राज ठाकरे ने परिवार से नाराज होकर बनाई पार्टी अब सियासी वजूद बचाने के लिए कर रहे संघर्ष

By अनन्या मिश्रा | Jun 14, 2024

महाराष्ट्र की राजनीति के जाने-माने और दिग्गज नेताओं में शामिल राज ठाकरे आज यानी 14 जून को 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। राज ठाकरे को कभी शिवसेना के भावी नेता के तौर पर देखा जाता था। लेकिन फिर उन्होंने परिवार से नाराज होकर अपनी खुद की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का निर्माण किया। लोग राज ठाकरे में बाला साहेब ठाकरे की छवि को देखते हैं। बता दें कि वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के सबसे चहेते थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

राज ठाकरे का जन्म 14 जून 1968 को एक मराठी कायस्थ परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम श्रीकांत केशव ठाकरे और मां का नाम कुंदा ठाकरे था। बता दें कि इनके बचपन का नाम स्वराज श्रीकांत ठाकरे था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल से पूरी की। फिर सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्ट से स्नातक की पढ़ाई की। 


अफेयर

बाल ठाकरे के भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक समय पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के प्यार में पड़ गए थे। बताया जाता था कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन तब राज ठाकरे पहले से शादीशुदा थे। जब दोनों के अफेयर की खबर बाला साहेब ठाकरे के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। बाल ठाकरे ने दो टूक में राज ठाकरे से कहा कि यदि वह दोबारा सोनाली बेंद्रे से शादी करते हैं तो यह उनकी छवि को खराब करने के साथ पार्टी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद राज ठाकरे ने शादी के फैसले से पीछे हट गए।


राजनीति की शुरूआत

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राज ठाकरे ने युवा नेता के तौर पर चाचा बाल ठाकरे की उपस्थिति में राजनीति शुरू की। साल 1996 में उन्होंने एक फेमस संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें फेमस पॉप स्टार माइकल जैक्सन और फेमस गायिका लता मंगेशकर ने भाग लिया था। हालांकि राज ठाकरे ने कई बार यह कहा है कि वह भी अपने चाचा बाल ठाकरे की तरह कार्टूनिस्ट बनना चाहते थे। कार्टून के अलावा उनको फोटोग्राफी और फिल्म में भी दिलचस्पी थी। राज ठाकरे कई नेताओं की मिमिक्री भी कर लेते हैं।


महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की शिवसेना पार्टी के साथ राज ठाकरे ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। लेकिन बाल ठाकरे की मृत्यु के बाद कथित तौर पर बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे द्वारा दरकिनार किए जाने राज ठाकरे ने 09 मार्च 2006 में मनसे पार्टी का गठन किया। 


हालांकि राज ठाकरे अपनी कट्टर मराठी छवि के कारण राजनीति में अभी तक सफल नहीं हुए हैं। साल 2006 में अपनी पार्टी मनसे बनाने के बाद कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए हैं। वहीं साल 2009 के लोकसभा चुनाव में मनसे ने पहली अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद साल 2009 के विधानसभा चुनाव में मनसे के खाते में सिर्फ 13 सीटें आईं। वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी सिर्फ 1 सीट जीत सकी। वर्तमान समय में अपना सियासी वजूद बचाए रखने के लिए राज ठाकरे कई चुनौतियों से गुजर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी