Rajasthan में कृषि उपज मण्डी समिति का सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2025

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को धौलपुर जिले में कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव को 45 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव कैलाश चन्द मीणा को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने कृषि मण्डी समिति धौलपुर में कृषि जिन्स (आड़त) व्यापार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।

आरोपी सचिव मीणा द्वारा परिवादी को उक्त लाइसेंस जारी करने की एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी की टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव मीणा को उनके कार्यालय में परिवादी से 45,000 रुपयेकी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई