हमने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: Rajasthan coach Sangakkara

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2023

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि उनके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिये जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पावरप्ले में ही पांच विकेट लेकर मैच को उनकी पहुंच से दूर कर दिया था। जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर 59 रन पर सिमट गयी। संगाकारा ने कहा, ‘‘ यह खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था। हम अच्छी गेंदबाजी के कारण 170 के करीब उन्हें रोकने में सफल रहे थे। इस पिच पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बहुत अधिक प्रयास कर रहे थे। हम यह सोच कर उतरे थे कि पावरप्ले में  अधिक रन बनायेंगे।  हम जरूरत से ज्यादा सकारात्मक होने की कोशिश कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह साझेदारी बनाने के बारे में था लेकिन दुर्भाग्य से हमने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिये और हमारे लिये शायद मैच तभी खत्म हो गया था।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए अनुज रावत ने 11 गेंद में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

उनकी पारी से टीम 170 से अधिक रन बनाने में सफल रही। अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले रावत ने कहा, ‘‘ मैंने इसके लिए अभ्यास किया था। मुझे पता था कि अगर मैं अंत तक टिका रहा तो मैं कुछ प्रभाव डाल पाऊंगा।’’ राजस्थान की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हम ऐसा होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और कुछ भी हो सकता है। हम सिर्फ अपनी क्षमता से खेल रहे थे।

प्रमुख खबरें

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है