राजस्थान : नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2025

पुलिस ने अपनी दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त कैमरे से लड़कियों और उनकी मां का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की। महिला ने समाज और पति के डर से मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया था।

सदर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपी गई। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘ 20 जून को एक महिला अपनी दो बेटियों के पेट में दर्द रहने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची। दोनों की हालत खराब थी। महिला ने डॉक्टर को बताया कि दोनों बच्चियां पेट दर्द और मानसिक तनाव की शिकायत कर रही थीं। डॉक्टर ने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि 21 जून को बाल श्रम और बाल यौन हिंसा के खिलाफ काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन’ को आसरा फाउंडेशन से सूचना मिली कि एक महिला अपनी बेटियों के साथ हुए यौन शोषण की घटना के बारे में बताना चाहती है।

कुमार के अनुसार इस पर संस्थान ने महिला से संपर्क किया और महिला तथा नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित जगह पर ले जाकर उनकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में पता चला कि नाबालिग लड़कियों के साथ उनके पिता ने ही दुष्कर्म किया है।

उन्होंने कहा कि काउंसलिंग की वीडियोग्राफी गुप्त कैमरे से कराई क्योंकि महिला ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। एनजीओ की रिपोर्ट और काउंसलिंग में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने खुद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की।

बयानों के बाद लड़कियों की मेडिकल बोर्ड से जांच कराई गई। लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले पांच साल से अपनी नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं