राजस्थान: कोटा में पांच साल के बच्चे की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

कोटा में पांच वर्षीय एक बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारीदी। पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार शाम करीब 6.30 बजे की है, जब रानपुर का रहने वाला जिहान अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्विमिंग पूल में गया था।

सर्किल इंस्पेक्टर रामविलास ने बताया कि नहाने के बाद वे कपड़े बदलने के लिए चले गए, जबकि बच्चा बिना किसी की बताये गहरे पानी के तरफ चला गया। पुलिस के अनुसार जब उसकी मां करीब पांच से सात मिनट बाद कपड़े बदलकर लौटी तो उसने बच्चे को आस-पास नहीं पाया। इसके बाद उसने स्विमिंग पूल के कर्मचारियों को सूचित किया।

खोजबीन करने पर लड़का पूल में डूबा हुआ पाया गया। रामविलास ने बताया कि बच्चे को निकटवर्ती निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही