कड़ी सुरक्षा के बीच आनंदपाल सिंह के शव का अन्तिम संस्कार हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017

नागौर। पुलिस को चकमा देकर 16 महीनों तक फरार रहने के बाद गत 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के पार्थिव शरीर का गुरुवार को अन्तिम संस्कार उसके पैतृक गांव सावराद में कर दिया गया। राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह के भतीजे और भांजे ने मुखाग्नि दी। अन्तिम संस्कार के मौके पर मृतक के परिजन और गांव वाले ही थे। उन्होंने बताया कि आनंदपाल सिंह के परिजनों से गुरुवार सुबह से बातचीत की गयी जिसके बाद वे घर में 17 दिन से रखी पार्थिव देह का अन्तिम संस्कार करने को राजी हुए।

उन्होंने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह के परिजनों को मानवाधिकार आयोग की ओर से जारी आदेश दिया गया था जिसमें शव का अगले चौबीस घंटों में अन्तिम संस्कार करने की बात कही गयी थी। उन्होंने कहा कि सावराद में अभी तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सावराद में लगे कर्फ्यू में गुरुवार को एक घंटे की ढील दी गयी। ढील के दौरान शान्ति रही और अप्रिय वारदात की कोई सूचना नहीं है। नागौर जिला प्रशासन आज स्थिति की समीक्षा कर कर्फ्यू में ढील देने या हटाने का फैसला करेगा।

 

प्रमुख खबरें

भारतीय सेना को AI आधारित समाधान देगा NSUT, MoU हुआ साइन

रेल किराए में वृद्धि, खड़गे का केंद्र पर वार, बोले- आम जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही मोदी सरकार

23 जिलों वाला हुआ हरियाणा, हिसार की सीमाएं बदली, CM ने की थी घोषणा

Om Namah Shivaya Chanting Rules: सोमवार को ओम नमः शिवाय का ऐसे करें जाप, भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे वरदान