राजस्थान सरकार कानून-व्यवस्था सहित सभी मोर्चों पर विफल रही है : केन्द्रीय मंत्री शेखावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2023

 केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार कानून-व्यवस्था सहित सभी मोर्चों पर विफल रही है

उन्होंने सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी आरोप लगाया। शेखावत ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भीलवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने लोगों से किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए, खासकर महिला सुरक्षा, किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी से जुड़े वादे पूरे नहीं किए गए।’’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा लोगों में जागरूकता पैदा करेगी और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करेगी। सतीश पूनिया ने राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की भी मांग की।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी