राजस्थान सरकार ने 21 IAS, 56 IPS और 28 IFS अधिकारियो के तबादले किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2021

जयपुर। राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात तीन जिला कलेक्टर समेत 21 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 56 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और 28 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारियों के तबादले कर दिये। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुधांश पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में नियुक्ति दी गई है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में पक्षियों की मौत से मचा हड़कंप, कौवों के साथ बगुलों की भी मौत

वहीं नवीन महाजन, मुग्धा सिन्हा, मंजू राजपाल, आशुतोष ए टी पेडणेकर सहित अन्य के विभाग बदले गये हैं। इसके साथ ही चूरू, बांरा और झालावाड़ के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को बदला गया है।इसी प्रकार पुलिस महकमें के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण नीना सिंह, गोविंद गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नर्जरी, हवा सिंह और एस सेंगाथिर, उदयपुर, भरतपुर, बांरा, जोधपुर ग्रामीण, अजमेर, पाली, भीलवाडा, डूंगरपुर, झुंझुनूं चूरू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ और दौसा के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। आदेशानुसार 28 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को भी बदला गया है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग