पैदल चल रहे श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सीमा में छोडने के लिये राजस्थान रोडवेज ने 110 बसें रवाना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2020

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रविवार को जयपुर—आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल चल रहे श्रमिकों को उनके गंतव्य या उत्तर प्रदेश की सीमा तक छोड़ने की निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की। रोडवेज प्रशासन के अनुसार रविवार दोपहर तक 62 बसें उत्तर प्रदेश सीमा तक श्रमिकों को पहुंची चुकीं थीं तथा आज और 110 बसें रवाना की गईं। इसके साथ ही निजी बसें चलाए जाने का भी निर्णय किया गया है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि जयपुर से आगरा रोड पर बड़ी संख्या में श्रमिक यूपी सीमा की ओर पैदल ही चल रहे हैं, ऐसे में रविवार को जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल सिंह लाम्बा की बैठक में उन्हें जल्द उत्तर प्रदेश सीमा में उनके गंतव्य तक पहुंचाने का निर्णय किया गया। जैन ने बताया कि ये बसें आम नागरिकों के लिए नहीं है, यें केवल उन प्रवासी श्रमिकों के लिए हैं जो सड़क पर चल रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: फोर्टिस हेल्थकेयर ने देश में अपने 28 अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाए

उन्होंने बताया कि रविवार से निजी बसों को भी चलाया जा रहा है लेकिन ये बसें भी केवल आगरा रोड पर चल रहे केवल प्रवासी श्रमिकों को ही उनके गंतव्य तक पहुंचायेगी। जैन नेआमजनों एवं विद्यर्थियों को सलाह दी कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और इन बसों में यात्रा की कोशिश ना करें। इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने पलायन कर रहे लोगों से अपील की, ‘‘आप सभी लोग मेरे अनुरोध को सुनें, उस पर मनन करें। जहां हैं वहीं रुके। आपकी आवास व भोजन की व्यवस्था हमारे प्रशासन की जिम्मेदारी है। प्रशासन इस कार्य को बड़ी ही शालीनता से कर रहा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैंने मीडिया में एक साथ बहुत से लोगों को ट्रक में और पैदल जाते हुए देखा। यह देख मुझे दुख हुआ। मैं व्यथित हो गया हूं और चिंता भी हो रही है। आप लोग इस परिस्थिति को समझे। हमें कोरोना से डरना नहीं है, उससे लड़ना है। उसे पीठ दिखाकर भागना नहीं है। उसका सामना करना है। इसलिए आप लोग हिम्मत रखें। राज्य सरकार पूरी तरह आपके साथ खड़ी है।


प्रमुख खबरें

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?

जब चंद्रशेखर के खिलाफ नारा लगा था, भिंडरवाला वापस जाओ