Rajasthan: प्रतिबंधित ट्रामाडोल की डेढ़ लाख टैबलेट बरामद, दंपत्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

राजस्थान पुलिस ने प्रतिबंधित ट्रामाडोल टैबलेट (गोलियां) बरामद कर एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। खेप की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है। पुलिस की ओर से मंगलवार को यहां जारी बयान के अनुसार चूरू जिले की सालासर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान यह बरामदगी की।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवाया गया। उन्होंने कहा कि कार की पीछे की सीट निकाली गई थी और सीट के स्थान पर आठ कट्टे रखे हुए थे।

तलाशी के दौरान इनमें से 300 पैकेट में रखे गये ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के कुल 1,50,000 टैबलेट बरामद किये गये। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में सिरसा निवासी दंपति अजय कुमार अरोड़ा और उसकी पत्नी शालू रानी को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन