राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर से आईएसआई एजेंट को पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2016

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले से गुरुवार को एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और वह वीजा पर कई बार भारत आ चुका है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'नंदू महाराज को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है, वीजा लेकर वह कई बार भारत आ चुका है और आईएसआई के एजेंट के रूप में काम करता था। भारत में लोगों को रूपयों का लालच देकर वह सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान भेजता था। पुलिस को लम्बे समय से नंदू महाराज की तलाश थी। पिछले दिनों उसके आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दबोचा।

 

इधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा है। नंदू महाराज को प्रतिबंधित स्थान से पकड़ा गया जहां बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है। साहू ने बताया कि पाक जासूस के सीमावर्ती इलाकों में मददगार की तलाश की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी