राजस्थान: पुलिस ने वाहन चालक से मारपीट करने वाले अपराधी की परेड कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

राजस्थान के ब्यावर जिले के रायपुर इलाके में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी और उसके साथी की रविवार को सार्वजनिक परेड कराई, जिन्होंने वाहन चालक को उल्टा लटकाकर पीटा था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम कई मामलों में वांछित अपराधी तेजपाल सिंह और उसके साथी परमेश्वर सिंह को मेडिकल जांच व घटनास्थल की पुष्टि के लिए पैदल लेकर गई।

ब्यावर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा, ‘‘आरोपियों को मेडिकल जांच और गांव में घटनास्थल की पुष्टि के लिए ले जाया गया।’’ एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों के मन से अपराधियों का डर निकालना है।

वाहन चालक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें दिख रहा है कि पीड़ित के पैरों को एक लोडर से बांधकर उल्टा लटका रखा है और आरोपी तेजपाल सिंह उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है। मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित से संपर्क किया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन