राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला: पश्चिमी विक्षोभ से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन

By रेनू तिवारी | Jan 27, 2026

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। बेमौसम हुई इस बरसात और साथ में चल रही सर्द हवाओं ने राज्य में कड़ाके की ठंड और बढ़ा दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई है। साथ ही, घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा,10 पैसे चढ़कर 91.80 प्रति डॉलर पर

 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। राजधानी जयपुर के कई इलाकों सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह तक के चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। उसने कहा कि इस दौरान कोहरा रहा और कई जगह कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा।

इसे भी पढ़ें: SGNP में बस्तियों के ध्वस्तीकरण का विरोध! आदिवासियों ने किया उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास का घेराव, आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

 

इस दौरान राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कल से सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का आज सर्वाधिक असर रहने की संभावना है। इससे बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

महंगे Skin Care प्रोडक्ट्स को कहें Bye-Bye, Gulkand का ये नुस्खा देगा शीशे जैसा Glow

Republic Day पर सीट को लेकर Congress-BJP में महाभारत, खरगे ने लगाए गंभीर आरोप

T20 World Cup Team से बाहर होते ही Evin Lewis का फूटा गुस्सा, इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

भारत के साथ ट्रेड डील को ट्रंप ने किया ब्लॉक, रिपब्लिकन सीनेटर की ऑडियो लीक में सच आया सामने!