Rajasthan: 11 जून को नई पार्टी का ऐलान करेंगे सचिन पायलट! पिता की पुण्यतिथि पर कर सकते हैं बड़ी राजनीतिक घोषणा

By अंकित सिंह | Jun 06, 2023

असंतुष्ट कांग्रेस नेता सचिन पायलट 11 जून को राजस्थान में अपनी नई पार्टी शुरू कर सकते हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत के साथ गंभीर और लंबे समय से चल रहे मतभेदों के बीच पायलट अपनी खुद की पार्टी लॉ़न्च करने जा रहे हैं। अटकलों की माने तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों के समक्ष दो दलों के नाम दर्ज करा दिए हैं। सूत्रों ने कहा कि दो पार्टियों के नाम - प्रगतिशील कांग्रेस और राज जन संघर्ष पार्टी - पंजीकृत किए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बढ़ने वाली है जादूगर की परेशानी, Rajasthan को लेकर क्या PK का 'पायलट' प्रोजेक्ट?


पिता की पुण्यतिथि पर होगा ऐलान

कहा जा रहा है कि पायलट 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में बड़ी राजनीतिक रैली करने वाले हैं। इसी दौरान वह नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट इसके लिए अपने लोगों से मिल रहे हैं। हालांकि, पायलट ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। राजनीतिक पंडितों के अनुसार, चूंकि पायलट के पास फिलहाल बहुत ज्यादा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए वह उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने और फिर 11 जून को एक नई पार्टी की घोषणा करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं।


कांग्रेस का दावा

दोनों गुटों के समर्थकों के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार चलता रहता है। हालाँकि, कांग्रेस का कहना है कि पार्टी सर्वोच्च है और विजयी होने के लिए एकजुट होकर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने कहा था कि तनाव को कम करने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सोमवार को गहलोत और पायलट के साथ अलग-अलग मैराथन चर्चा की थी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा था कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया था। 

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सुलह की कोशिश हुई बेकार! क्या नई पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं सचिन पायलट?


पायलट की मांग

पायलट ने पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई सहित अपनी अन्य मांगों से पीछे हटने से बुधवार को इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जिन मुद्दों को उठाया था, उनसे समझौता करने की कोई संभावना नहीं है। गहलोत ने पार्टी नेतृत्व के साथ मैराथन बैठक के एक दिन बाद पायलट के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई और यह भी दावा किया कि जनता एक बार फिर से प्रदेश की कमान कांग्रेस को सौंपेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि नेताओं को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि धैर्य रखने पर कभी न कभी मौका मिलता है। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah Srinagar Visit: बारामुला सीट पर चुनाव से पहले अमित शाह की श्रीनगर यात्रा से घाटी के नेता क्यों टेंशन में आ गए?

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्रों की लिचिंग पर भारत अलर्ट, MEA ने भारतीयों को दी घर से बाहर न निकलने की सलाह

Kiara Advani Cannes 2024 Debut | कियारा आडवाणी ने कान्स में किया डेब्यू, फ्रेंच रिवेरा से शेयर किया पहला लुक | Watch Video

उनकी विश्वसनीयता शून्य नहीं है, यह माइनस में, Swati Maliwal मामले में बोले JP Nadda, जनता के सामने बेनकाब हुए केजरीवाल