बढ़ने वाली है जादूगर की परेशानी, Rajasthan को लेकर क्या PK का 'पायलट' प्रोजेक्ट?

pilot
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 3 2023 12:52PM

राजस्थान कांग्रेस लंबे समय से गहलोत और पायलट खेमे के बीच गुटबाजी से त्रस्त है। विवाद को सुलझाने के लिए सोनिया और राहुल गांधी को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा। पिछले महीने के अंत में खड़गे और राहुल ने दोनों ध्रुवों के दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया और बैठक की।

राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर उठे तूफान को थामने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में उतरे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दोनों दलों के शीर्ष नेताओं से नाराज सचिन पायलट ने अशांति को दूर करने की अपील की है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लेकिन सचिन उस अनुरोध का जवाब दिए बिना 'हाथ' छोड़ने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगले महीने सचिन की नई टीम डेब्यू करेगी।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सुलह की कोशिश हुई बेकार! क्या नई पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं सचिन पायलट?

पार्टी गठन की तैयारियों के अलावा प्रशांत किशोर (पीके) के 'आई पैक' नाराज कांग्रेस के इस नेता से बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है। मालूम हो कि सचिन पायलट कई बार प्रशांत किशोर से मिल चुके हैं। 'आई पैक' के एक अधिकारी ने कहा कि 'पार्टी के नाम से लेकर वोटिंग की रणनीति तक- वे सब ठीक कर देंगे। राजस्थान कांग्रेस लंबे समय से गहलोत और पायलट खेमे के बीच गुटबाजी से त्रस्त है। विवाद को सुलझाने के लिए सोनिया और राहुल गांधी को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा। पिछले महीने के अंत में खड़गे और राहुल ने दोनों ध्रुवों के दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया और बैठक की। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan 10th Result 2023: राजस्थान में 10वीं के नतीजे जारी, ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

बैठक के बाद पार्टी की ओर से एकता का संदेश भी दिया गया। हालांकि, मध्य प्रदेश के मामले में राहुल ने खुद पत्रकारों के सामने भाषण दिया, लेकिन राजस्थान के मामले में नहीं। आयोजन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों परस्पर विरोधी नेता एकजुट हो गए हैं और कर्नाटक जैसे रेगिस्तानी राज्यों में भाजपा के खिलाफ लड़ने पर सहमत हुए हैं. लेकिन बैठक के अगले ही दिन, राज्य में वापस, गहलोत और पायलट एक-दूसरे के खिलाफ खुल गए। इससे राजनीतिक पर्यवेक्षक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के दावे को लेकर संशय में हैं। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 100 यूनिट बिजली फ्री देगी गहलोत सरकार, भाजपा बोली- पीएम मोदी की रैली के बाद दबाव में थे CM

पायलट और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गईं। 'आई पैक' के एक एग्जीक्यूटिव ने माना कि इन दोनों लोगों के बीच कई बार बात हुई। लेकिन कांग्रेस हाईकमान इस मामले से अनजान नहीं है। लिहाजा खड़गेरा ने गहलोत के साथ बैठक की और सचिन को पार्टी का प्रभावशाली नेता बताया. अभी भी लगातार पायलट को समझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि अगर सचिन कांग्रेस को तोड़कर नई पार्टी बनाते हैं, तो इसका मारुराज में हाथ खेमे की मतपेटी पर बड़ा असर पड़ेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़