Rajasthan: नाकाबंदी के दौरान एक कार से 21 लाख 48 हजार रूपये की संदिग्ध नकदी बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2023

जयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक से 21 लाख 48 हजार रूपये की नकदी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि कार चालक संदिग्ध रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस दल ने शनिवार को सांड रोड तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवा कर तलाशी ली, जिसमें चालक के अलावा एक महिला भी बैठी थी।

इसे भी पढ़ें: 'असम के लोग खास आदमी हैं, आम आदमी बनने की जरुरत नहीं है' चाय के निमंत्रण पर 'कायर' केजरीवाल पर हिमंत सरमा का पलटवार

उन्होंने बताया कि चालक ने अपना नाम मध्यप्रदेश के इन्दौर निवासी 37 वर्षीय सुनील शर्मा बताया। अधिकारी ने बताया कि कार के पीछे डिग्गी में एक कपड़े के थेले में 100, 200, 500 और 2000 रूपये के नोटों की गड्डियां मिलीं, जिसके बारे में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद रकम जब्त की गई।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी