By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2023
यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े सांप के जहर के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा से जब्त किए गए जहर के नमूने परीक्षण के लिए जयपुर की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को प्राप्त हो गए हैं।
जयपुर में फोरेंसिक प्रयोगशाला (एफएसएल) के निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि नमूने कल प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट सात दिन बाद आएगी। यादव पर नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में सांप के जहर की कथित आपूर्ति के सिलसिले में मामला दर्ज किया था।