राजभर का अल्टीमेटम, कहा- 10 मार्च तक अपना रुख साफ करे भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2019

 बलिया (उप्र)। भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भगवा दल से गठबंधन को लेकर वह अपने रुख का ऐलान 10 मार्च को करेंगे। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने बुधवार को भाषा से फ़ोन पर कहा कि उनकी गत चार मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत निर्धारित थी, परन्तु दोनों नेताओं के व्यस्त होने के कारण बातचीत नहीं हो सकी। 

 

उन्होंने मीडिया में चल रही इन खबरों को गलत बताया जिनमें सुभासपा व भाजपा में सभी मुद्दे सुलझ जाने की बात कही जा रही है। राजभर ने कहा कि यह झूठा प्रचार है। उन्होंने जानकारी दी कि वह भाजपा से गठबंधन को लेकर अपने रुख का ऐलान 10 मार्च को करेंगे।  राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिये अभी भी सपा व बसपा के साथ ही कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है। 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा