रजनीकांत की बेटी सौंदर्या करने जा रही हैं दूसरी शादी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2018

सात साल के रिश्ते को तोड़कर अब रजनीकांत की बेटी सौंदर्या दूसरी शादी करने जा रही है। एक्टर और बिजनेस मेन विशगन वनांगामुडी के साथ सौंदर्या अगले साल सात फेरे लेंगी। खबरों के मुताबिक दोनों ने चुपके-चुपके सगाई भी कर ली है। विशगन वनांगामुडी एक दवाई कपंनी के मालिक है, और उनके भाई एसएस पोनमुडी तमिलनाडु की डीएमके के बड़े नेता है। 

बतां दे कि सौंदर्या रजनीकांत का अश्विन संग पिछले साल तलाक हो चुका है। सौंदर्या ने साल 2016 में कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली थी जिसके बाद  साल 2017 में दोनों की सहमति से तलाक हुआ था । इस शादी से दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम वेद है। 

रिपोर्टस की मानें तो यह विशगन वनांगामुडी की भी यह दूसरी शादी है। उन्होनें मैगजीन एडिटर कनिखा कुमारन संग अपनी पहली शादी की थी। सौंदर्या रजनीकांत  ने अपनी शादी को लेकर कुछ समय पहले कहा था कि  अश्विन  का लाइफस्टाइल बेहद ही अलग है । तब भी वह अभी तक उनकें साथ एडजस्ट कर रही थी। इसी के चलते सौंदर्या रजनीकांत ने अश्विन से तलाक ले लिया है। दोनों  साल  2010 में शादी के बंधन में बंधे थे।

प्रमुख खबरें

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

FTA से घरेलू बाजार को नुकसान होगा: Mehbooba Mufti