जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन बोले, महागठबंधन का घोषणापत्र किसी छलावे से कम नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2020

पटना। आज कांग्रेस और वामदलों के साथ तेजस्वी यादव ने साझा घोषणापत्र का एलान किया। दरअसल कुछ चीजें बेहद साझा है भ्रष्टाचार और परिवारवाद एवं कुंबापरस्ती। कांग्रेस और राजद दोनों के अतीत और वर्तमान में यह चीजें बहुत ही सामान्य है। प्रसाद ने कहा कि जहां तक राज्य को सुशासन देने की बात, राज्य को बेहतर गवर्नेन्स देने की बात हो, राज्य का विकास और बेरोजगारों को नौकरियां तो 15 वर्षों में जो सरकार न गरीबी खत्म करने की दिशा में कोई कदम उठा सकी न रोजगार दे सकी उससे जनता को बहुत अपेक्षा भी नहीं है। जनता के लिए यह घोषणापत्र किसी चुनावी छलावे के अलावा कुछ भी नहीं है। जो पार्टी भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए पूरी दुनिया में बिहार के लिए अपमान का कारण बनी उस राजद को आज तेजस्वी यादव एक बार फिर से बिहार में स्थापित करने की जो कोशिश कर रहे हैं उसमें वह कतई भी कामयाब नहीं होंगे। 

इसे भी पढ़ें: महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी, पलायन रोकने सहित जानिए क्या-क्या किए वादे

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ना तो इस घोषणा पत्र पर भरोसा करने वाली और ना ही इसके झांसे में आने वाली है और ना ही इस घोषणा पत्र के जरिए कोई मन बदलने का इरादा करने वाली है। इस चुनाव में पूरी तरह से लालटेन युग की समाप्ति का आवान बिहार की जनता ने किया है। बिहार में दाल गलाने की स्थिती ना कांग्रेस की है और ना ही राजद की है एवं न ही उनके सहयोगी वाम दलों की है।

प्रमुख खबरें

न्यायालय ने VVPAT पर्चियों का मिलान EVM से डाले गए मतों से करने संबंधी याचिका खारिज की

Bareilly में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार बच्‍चे व किशोर की मौत

UCC से हिंदुओं को नहीं होगा कोई फायदा, ममता बोलीं- CPIM और कांग्रेस बंगाल में भाजपा की दो आंखें हैं

करण कुंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, एक्टर के टीवी करियर को लेकर कही ये बात