नौसेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती है कि दोबारा 26/11 नहीं हो: राजनाथ सिंह

By अंकित सिंह | Oct 22, 2019

नई दिल्‍ली में नौसेना के कमांडरों की कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नौसेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती है कि 26/11 दोबारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसी देश के खिलाफ नहीं रहा है, भारत ने कभी भी दुनिया के किसी भी देश पर हमला नहीं किया है, भारत ने कभी भी बलपूर्वक एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं किया है, लेकिन हमारे सशस्त्र बलों के पास उन लोगों को जवाब देने की क्षमता है जो भारत पर अपनी बुरी नजर डालने की कोशिश करते हैं। 

 

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि पाकिस्तान ने घुसपैठ करानी बंद नहीं की तो भारतीय सशस्त्र बल उसे मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे। सिंह की टिप्पणी ऐसे समय आई हैं जब एक दिन पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टरों के दूसरी ओर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के छह से दस सैनिक मारे गए और तीन आतंकी शिविर नष्ट हो गए।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की