राजनाथ ने लखनऊ में भगदड़ पर उप्र डीजीपी से बात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2016

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रविवार को हुई भगदड़ में दो व्यक्तियों की मौत होने पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद से बात की और वहां की स्थिति का जायजा लिया। टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक ने गृह मंत्री को भगदड़ की घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए उठाये गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। यह घटना बसपा प्रमुख मायावती की एक रैली के दौरान हुई।

 

लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लखनऊ में एक रैली के दौरान हुई भगदड़ में मूल्यवान जीवन की हानि होने के बारे में जानकर दुख हुआ।’’ लखनऊ में कांशी राम स्मारक मैदान में हुई भगदड़ में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। सिंह आज उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां मंगलवार को रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे।

 

प्रमुख खबरें

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा