कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और किसी को भी कार्यालय आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। राज्यसभा सचिवालय को शुक्रवार तक बंद किया गया है जबकि लोकसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद रहेगा। सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण राज्यसभा सचिवालय को शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है और इस अवधि में किसी को भी कार्यालय आने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्यसभा में अधिकारियों सहित कर्मचारियों की संख्या 1400 से अधिक है। बहरहाल, लोकसभा सचिवालय से जारी एक संवाद में कहा गया है कि कार्यालय 31 मार्च 2020 तक बंद रहेगा लेकिन जरूरी काम होने पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए जा सकते हैं। लोकसभा महासचिव के आदेश में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि लोकसभा सचिवालय तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेगा। हालांकि अतिरिक्त सचिव,संयुक्त सचिव जरूरत पड़ने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय आने का निर्देश दे सकते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्यसभा को वित्त विधेयक पारित करने के बाद सोमवार को निर्धारित समय से पहले अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था। बजट सत्र 3 अप्रैल को समाप्त होना था। 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बना है, तो जान लें इसके हानिकारक परिणाम

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा