उन्नाव की घटना पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

नयी दिल्ली। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को कांग्रेस, सपा, राकांपा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने उन्नाव में बलात्कार की एक पीड़िता को जलाने की घटना को लेकर हंगामा किया और सदन में इसे उठाने की मांग की। इस वजह से बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव आग पीड़िता की हालत गंभीर, दिल्ली रेफर किए जाने की संभावना

भोजनावकाश के बाद उच्च सदन की बैठक फिर शुरू होने पर विभिन्न दलों के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाने का प्रयास किया। लेकिन उपसभापति हरिवंश ने इसकी अनुमति नहीं दी और उन्होंने माकपा सदस्य के के रागेश को कराधान विधि (संशोधन) अध्यादेश, 2019 को निरस्त करने के लिए सांविधिक संकल्प पेश करने को कहा।

रागेश ने सदन में व्यवस्था बनाए जाने की मांग की और कहा कि वह हंगामे में अपनी बात नहीं कह सकेंगे। इसके बाद उपसभापति ने दो बजकर करीब पांच मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। आधे घंटे के बाद बैठक फिर शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्नाव की घटना की निंदा करते हुए कुछ सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका दिया। इसके बाद सदन में कामकाज सुचारू रूप से चलने लगा। 

इसे भी पढ़ें: कानून व्यवस्था बेहतर होने के फर्जी प्रचार से बाहर निकलें भाजपा नेता: प्रियंका

जिस समय उन्नाव घटना को लेकर हंगामा हुआ, उस समय सदन में कार्यसूची के अनुसाररागेश के संकल्प और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2019 पर एक साथ चर्चा होनी थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुबह शून्यकाल में ही भी हंगामा हुआ था और विपक्ष के कई सदस्य गैरसूचीबद्ध विषय उठाने की मांग कर रहे थे। इस वजह से सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान