राज्यसभा चुनाव: उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और अन्य विधायकों से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी पार्टी शिवसेना के विधायकों और राज्य की छह सीटों पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की। शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमारी पार्टी का समर्थन करने वाले शिवसेना के विधायकों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से मुलाकात की।’’ दो दशक से अधिक समय के बाद, राज्य में मुकाबला होने जा रहा हैं, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें: नूपुर और जिंदल के खिलाफ कार्रवाई से दिल्ली भाजपा इकाई में कई लोग निराश

शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। शिवसेना ने भाजपा पर “खरीद-फरोख्त” करने और स्वतंत्र विधायकों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री