Ramakrishna Forgings को Vande Bharat ट्रेन के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2024

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे वंदे भारत ट्रेनों के बोगी फ्रेम की आपूर्ति के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका भेल के नेतृत्व वाले गठजोड़ से मिला है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) ने बयान में कहा कि परियोजना के दायरे में वंदे भारत ट्रेन के शयनयान संस्करण के लिए बोगी फ्रेम का विकास और सत्यापन शामिल है।

बयान के मुताबिक, इस ठेके में 32 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 16 कोच हैं और आरकेएफएल कुल 1,024 बोगी फ्रेम बनाएगा। बयान में कहा गया कि 270 करोड़ रुपये के ठेके के तहत बीएचईएल टीआरएसएल गठजोड़ को आपूर्ति की जाएगी।

प्रमुख खबरें

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया

भाजपा लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है : Uddhav