Ramcharitmanas Row: फिर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री- जो कूड़ा कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत, JDU का पलटवार

By अंकित सिंह | Feb 28, 2023

रामचरितमानस को लेकर विवाद कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। इन सबके बीच बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है। हालांकि, शिक्षा मंत्री के ही बयान के बाद से रामचरितमानस को लेकर विवाद शुरू हुआ था। वहीं, इस बार फिर शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर जदयू हमलावर हो गई है। दरअसल, आज से बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रामचरितमानस में जो खतरा है, उसे हटाया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर ज्ञान बांटने वालों को चुनौती भी दी और कहा कि वह बहस के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी तो उन्हें दर्जनों पंक्तियों पर सवाल उठाना बाकी है। 

 

इसे भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy | ‘रामचरितमानस’ पर टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर किये तीखे तंज


नीतीश सरकार में राजद से शामिल मंत्री ने कहा कि जो कूड़ा कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत है। मैं रामचरितमानस पर बोलता रहूंगा चुप होने वाला नहीं हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब शूद्र पढ़ लिख गया है, शास्त्रों में कही गई बातों को वह समझ सकता है। अब आपत्तिजनक और अपमानजनक बातों को आशीर्वाद और अमृत कैसे मान लें? उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने भी कचरा हटाने को कहा था। मैं लोहिया या अंबेडकर से बड़ा नहीं सकता। 

 

इसे भी पढ़ें: रामचरितमानस का विरोध करने पर मौर्य को सपा में मिली तरक्की, मगर राम का गुणगान करने पर रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह पार्टी से निष्कासित


हालांकि, शिक्षा मंत्री के बयान पर अब एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। महागठबंधन में शामिल जदयू ने अब चंद्रशेखर के बयान पर पलटवार किया है। जदयू विधायक संजीव कुमार ने साफ तौर पर कहा कि चंद्रशेखर धर्म के बारे में अनाप-शनाप बोलना बंद करें। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि शिक्षा मंत्री बताएं कि उनका धर्म क्या है? अगर उन्हें इतनी परेशानी है तो धर्म परिवर्तन कर लें। इतना ही नहीं, जदयू विधायक ने उन्हें चुनाव थे विधि और कहा कि अगर चंद्रशेखर में हिम्मत है तो दूसरे धर्म के बारे में बोल कर दिखाएं। इससे पहले चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला धर्म ग्रंथ बताया था।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: यादव लैंड में अखिलेश की असली परीक्षा, जानिए तीसरे चरण की 10 सीटों का समीकरण

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी... पूर्व पाक प्लेयर ने पीसीबी को लताड़ा

Saath Nibhaana Saathiya के सेट से गोपी बहू की विदाई पर फूट-फूट कर रोई थी कोकिलाबेन, Devoleena Bhattacharjee और Gia Manek में से कौन था फेवरेट?

हिन्दू विवाह पर सर्वोच्च अदालत का स्वागतयोग्य फैसला