सीताराम येचुरी के बयान पर भड़के रामदेव ने दर्ज कराई शिकायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

देहरादून। योग गुरू रामदेव ने शनिवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के कथित तौर पर हिंदू समुदाय को हिंसा से जोड़ने पर उनके खिलाफ हरिद्वार में शिकायत दर्ज कराई है। हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि अपनी शिकायत में रामदेव ने आरोप लगाया है कि येचुरी ने हिंदुत्व को हिंसा से जोड़कर पूरे देश के हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाई है। रामदेव ने आरोप लगाया कि येचुरी ने धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया है जिसकी निश्चित ही आलोचना की जानी चाहिये। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा वोट के लिए सांप्रदायिक उन्माद का सहारा ले रही है: येचुरी

खंडूरी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिये गए हैं। येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं के इस दावे कि हिंदू हिंसा में संलग्न नहीं हो सकता, का उल्लेख करते हुये शुक्रवार को कहा था कि रामायण और महाभारत जैसे हिंदू पौराणिक ग्रंथों में हिंसा की अनेक घटनाएं हैं। येचुरी ने कहा कि यह कहना कि हिंदू हिंसा में लिप्त नहीं हो सकता, भ्रांति है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत