रैंप पर पहली बार साथ चले रणबीर और दीपिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मिजवान क्षेत्र की दस्तकार महिलाओं के कल्याण के लिए धन एकत्र करने के वास्ते आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्मी सितारों रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने पहली बार रैंप पर एकसाथ चहलकदमी की। यह कार्यक्रम अभिनेत्री शबाना आजमी ने आयोजित किया था। इस शो को चर्चित फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने प्रस्तुत किया। दीपिका और रणबीर इस कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। 

 

मिजवान के लिए दूसरी बार रैंप पर चलने वाले रणबीर ने याद किया कि उनकी मां उनसे हमेशा कहती थी कि हर पुरुष को महिलाओं के प्रति सम्मान और समानता का व्यवहार करना चाहिए। दीपिका ने इस मौके पर शबाना की जमकर तारीफ की और कहा कि शबाना उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। एनजीओ ‘मिजवान वेल्फेयर सोसायटी’ की शुरूआत शबाना के दिवंगत पिता प्रसिद्ध कवि कैफी आजमी ने की थी। 

 

प्रमुख खबरें

जयराम रमेश का तंज, मैं राजनाथ सिंह को बताना चाहता था कि अगर आप सरकार में टिके रहना चाहते हैं तो गुजराती सीख लें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका