रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर से बढ़ा कोटा का तापमान, विरोध में खड़े हुए लोग

By रेनू तिवारी | Nov 18, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। हाल ही में रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी पहली मर्दानी से बिलकुल अलग है दोनों फिल्म में केवल दो समानता हैं पहला कि दोनों फिल्म में रानी पुलिस ऑफिसर बनी हैं और दूसरी दोनों फिल्मों में रानी जुर्म के खिलाफ फाइट करती दिखाई दी हैं। साथ ही एक्शन के साथ वह गुंड़ो से फाइट भी कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: टीवी की एक एक्ट्रेस ने जूनियर एक्टर पर लगाया रेप का आरोप 

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर को लोगों खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही रानी के किरदार की काफी तारीफ भी हो रही हैं। फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में इस बार राजस्थान के कोटा शहर में हुए भयानक अपराध को दिखाया गया है जो सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक स्टूडेंट है जो लड़कियों को अगवा करता है और पहले उनको टॉर्चर करता है फिर रेप करता है और आखिर में बहुत ही बेदर्दी से मार डालता है। इस दर्दनाक घटना से सारा शहर हैरान रह जाता है। चारों तरफ इसी केस के बारे में चर्चा होती है। ये केस पुलिस ऑफिसर शिवानी रॉय को हल करने के लिए दिया जाता हैं और फिल्म में शिवानी रॉय रानी मुखर्जी बनी है। फिल्म के ट्रेलर में रानी शानदार एक्शन करती और डायलॉग्स बोलती नजर आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर के इस जबरा फैन ने सहेजे उनके गीतों के 7,600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड

एक तरफ फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर विवाद भी सामने आया है। फिल्म में कोटा शहर की और इसी नाम पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअलस कोटा के लोगों ने आपत्ति जताई है कि हमारे शहर का नाम बदनाम न किया जाए। फिल्म में जो अपराध दिखाया गया है उसे कोटा से जोड़ा गया है इससे कोटा का नाम खराब होगा। कोटा शहर में देश भर के बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए कोचिंग करने जाते हैं और काफी विश्वास के साथ इस शहर में दूर-दूर से पढ़ने आते हैं। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मर्दानी 2 के विरोध में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर इस फिल्म पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है। 

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई