Ranji Trophy: जानें कौन हैं Aarya Desai? जिन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ झटके 9 विकेट

By Kusum | Jan 23, 2025

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजी में एलीट ग्रुप बी के लीग मैच में गुजरात और उत्तराखंड का सामना हुआ। इस मुकाबले में उत्तराखंड के कप्तान समर्थन आर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। उत्तराखंड की पूरी टीम के लिए गुजरात का 21 साल का स्पिनर मुसीबत बन गया और पूरी टीम को महज 111 रन पर चलता किया। 


दरअसल, गुजरात के खिलाफ उत्तराखंड की टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई और इसमें सबसे पड़ी भूमिका गुजरात के 21 वर्षीय युवा स्पिनर आर्या देसाई का रहा जो पहली पारी में 10 विकेट लेने से चूक गए, लेकिन उन्होंने 9 विकेट हासिल किए और उत्तराखंड की टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। 


गुजरात के गेंदबाजी आर्या देसाई ने उत्तराखंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पैल में उन्होंने 15 ओवर फेंके और 5 ओवर मेडन फेंका। वहीं इन ओवर्स में आर्या ने सिर्फ 39 रन दिए और 9 विकेट झटके। आर्या देसाई ने उत्तराखंड के टॉप 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस टीम का सिर्फ एक विकेट विशाल जायसवाल ने लिया। पहली पारी में आर्या देसाई का इकानॉमी रेट महज 2.40 का रहा। 

 

वहीं आर्या ने अपनी गेंदबाजी के दौरान उत्तराखंड के तीन बल्लेबाजों को डक पर आउट किया जिसमें कप्तान समर्थ आर, युवराज चौधरी औरअभय नेगी शामिल थे। इस टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी शाश्वत डांगवाल ने खेली और उन्होंने एक छक्का और 5 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली जबकि ओपनर बैटर अवनीश सुधा ने टीम के लिए 30 रन की पारी खेली। कुणाल चंदेला ने इस मैच की पहली पारी में टीम के लिए 12 रन का योगदान दिया। 

प्रमुख खबरें

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी

अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी