रणजी ट्राफीः मुंबई ने तमिलनाडु को दो विकेट से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2016

लाहली। चैम्पियन मुंबई ने अभिषेक नायर की उम्दा पारी की बदौलत राणजी ट्राफी ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन तमिलनाडु को दो विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। तमिलनाडु के 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 60 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 45) ने बलविंदर संधू (12) के साथ आठवें विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। संधू के आउट होने के बाद नायर ने टीम का स्कोर 35.3 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन तक पहुंचाकर टीम को दो विकेट से जीत दिला दी। नायर ने 56 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

 

तमिलनाडु की ओर से अश्विन क्रिस्ट ने 43 रन देकर चार जबकि के विग्नेष ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। इससे पूर्व पहली पारी में 89 रन से पिछड़ी तमिलनाडु की टीम आज छह विकेट पर 153 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 185 रन तक अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए। टीम ने अपने अंतिम 10 विकेट सिर्फ 78 रन जोड़कर गंवाए। धवल कुलकर्णी ने 47 रन देकर छह जबकि विजय गोविल ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुंबई को इस जीत से छह अंक मिले।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम