‘बेफिक्रे’ के लिए रणवीर सिंह सीख रहे हिपहॉप और टैंगो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2016

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ के लिए ‘हिपहॉप’ और ‘टैंगो’ जैसे डान्स सीख रहे हैं। रणवीर ने मंगलवार शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म है। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि हल्के फुल्के रोमांस के लिए कितनी तैयारी हो रही है लेकिन ऐसा ही है।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘हिपहॉप और टैंगो जैसे कई डान्स मैं थोड़े बहुत सीख रहा हूं। इस फिल्म में मैं अपना नृत्य कौशल दिखाना चाह रहा हूं इसलिए–– देखते हैं। अभ्यास में मैं घंटों लगाता हूं।’’

 

‘बेफिक्रे’ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और इसमें 30 वर्षीय रणवीर वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस बीच, बाजीराव मस्तानी के अभिनेता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सत्र के उद्घाटन समारोह में भी प्रस्तुति देंगे। रणवीर ने कहा, ‘‘आईपीएल की शुरूआत आठ अप्रैल को हो रही है और यह शानदार शो होगा। इस साल मैंने लगभग सभी अवार्ड समारोहों में प्रस्तुति दी है। मुझे लाइव परफॉर्मेन्स देना पसंद है, इसमें आप ऊर्जावान महसूस करते हैं।’’

प्रमुख खबरें

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया