गैर फिल्मी परिवार से होते हुए भी रणवीर ने पाई अच्छी सफलता

By प्रीटी | Jul 10, 2018

रणवीर सिंह का मानना है कि एक अभिनेता अपनी छवि के दम पर नहीं अपितु अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय क्षमता के दम पर ही बॉलीवुड में टिका रहा सकता है। 27 वर्षीय रणवीर ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में सफल शुरूआत की थी। इसके बाद ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’ में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया। रणवीर कहते हैं कि मैं खुश हूं कि मैं अपनी पहचान बनाने में सफल रहा। मैं अच्छा अभिनय करना जारी रखना चाहता हूं। यह निरंतरता बनाए रखते हुए आगे बढ़ने और अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का मामला है। वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि अब छवि के दम पर बॉलीवुड में टिके रहने का जमाना चला गया है। भारतीय सिनेमा के मौजूदा माहौल में अभिनय कैरियर की लंबाई बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय क्षमता पर निर्भर करती है।

 

वह कहते हैं कि मेरे लिए अच्छी शुरूआत करना बहुत जरूरी था क्योंकि मेरा परिवार उद्योग जगत से संबंध नहीं रखता था। मेरे लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति थी। मैं अच्छी शुरूआत करने में सफल रहा। कैरियर की शुरुआत में सह अभिनेत्रियों अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण के साथ उनका नाम जोड़े जाने के बारे में वह कहते हैं कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहता। लोग इस बारे में बात करते हैं। मुझे प्रत्येक व्यक्ति में खूबसूरती नज़र आती है और मैं इस बारे में अपनी भावनाएं नहीं छुपाता। लेकिन अब दीपिका पादुकोण के साथ उनके रिश्ते की खबर सबको है और बताया जाता है कि यह जोड़ा इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने वाला है।

 

रणवीर का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ। वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। लेकिन कालेज की पढ़ाई के दौरान उन्हें लगा कि यह उनके बस की बात नहीं है तो उन्होंने लेखन पर ध्यान देना शुरू कर दिया। स्नातक करते हुए वह एक बार फिर अभिनय की ओर आकर्षित हुए और उन्होंने हिन्दी फिल्मों में रोल पाने के लिए ऑडिशन देने शुरू कर दिये। 2010 में उनका भाग्य तब चमका जब वह यशराज फिल्म्स की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के हीरो के रोल के लिए चुन लिये गये। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर थी। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए रणवीर को उस वर्ष नवोदित अभिनेता श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

 

हालांकि रणवीर में कुछ बड़बोलापन भी नजर आता है। कुछ दिनों पहले उन्होंने मुंबई में प्रेस से बात करते हुए कहा कि मैंने कई नए कलाकारों को प्रेरित किया है और मेरी वजह से इंडस्ट्री में खासे बदलाव भी आये हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे पहले बॉलीवुड पर आरोप लगता था कि यहां सिर्फ फिल्मी परिवार के लोगों को मौका मिलता है पर मैंने ये धारणा तोड़ी। लेकिन यहां रणवीर यह भूल गये कि उनसे पहले भी कई गैर फिल्मी परिवारों के लोग सफल हो चुके हैं जिनमें शाहरुख खान से लेकर कई नाम शामिल हैं। अपने शौक के बारे में वह कहते हैं कि मैं अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहता हूं और फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं। 

 

प्रीटी

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा