By रेनू तिवारी | Apr 11, 2020
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह! अमिताभ बच्चन के इस डायलॉग ने ही उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया था। इस फिल्म की लोकप्रियता के बाद बिग-बी एक लोकप्रियता के नये मुकाम पर पहुंच गये थे। सालों बाद फिल्म शहंशाह के रीमेक को बनाने की तैयारी हो रही है। फिल्म का रीमेक बनेगा ये तो बहुत पहले ही खबर आ गई थी लेकिन ताजा अपडेट ये हैं फिल्म इस बार अमिताभ बच्चन की जगह शहंशाह कौन होगा, उसके बारे में पता चला है। ताजा खबरों की मानें तो फिल्म शहंशाह के रीमेक के लिए एक्टर रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बचपन में रामलीला में सीता बनी थी कंगना रनौत, शेयर की श्री राम और हनुमान के साथ तस्वीर
फिल्म के निर्देशक टीनू आनंद ने भी एक वेबसाइट से फिल्म पर बात करते हुए कहा है कि वह फिल्म को बनाएंगे लेकिन कब अभी उसके बारे में कुछ साफ नहीं बता सकता क्योंकि अभी देश में लॉकडाउन है, चारों तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है ऐसे में थोड़ा मुश्कित है कि शूटिंग कब शुरू होगी और फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में बता पाना। हां लेकिन मैं फिल्म जरूर बनाउंगा। फिल्म की कास्ट को लेकर टीनू ने कुछ खास नहीं कहा लेकिन इस रोल के लिए इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि रणवीर सिंह भी इस किरदार को निभा सकते हैं। बाकि उन्होंने किसी मान पर मुहर नहीं लगाई है। फिल्म क स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 1988 में फिल्म शहंशाह आयी थी जिसका नाता काफी विवादों से रहा था। टीनू ने फिल्म बनाने का फैसला बत किया जब कई लोग फिल्म के राईट्स खरीदने के लिए उनके संपर्क में आये। कई लोगों को मना करने के बाद टीनू ने सोचा कि खुद ही इस फिल्म का रीमेक बनाया जाए। 1988 में फिल्म शहंशाह जब पर्दे पर रिलीज हुई तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। अमिताभ बच्चन की तरफ से निभाया गया शहंशाह का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था।