बचपन में रामलीला में सीता बनी थी कंगना रनौत, शेयर की श्री राम और हनुमान के साथ तस्वीर

रामायण का खुमार केवल लोगों पर ही नहीं है बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स पर भी चढ़ा हुई है। रामायण के ट्रेडिंग दौर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की सीता के रूप में एक तस्वीर शेयर की है।
लॉकडाउन में दूरदर्शन पर कई पुराने टीवी शो की वापसी हुई है, इस सभी में से सबसे ज्यादा सुर्खियां रामायण और महाभारत में बटौरी है। रामायण ने तो टीआरपी के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। पिछले पांच साल में किसी शो की इतनी हाई टीआरपी रिकॉर्ड नहीं हुई है। रामायण का खुमार आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। रामायण के पात्रों के डायलॉग लॉकडाउन से जोड़कर काफी मीम बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी लोग रामायण के रिपीट टेलीकास्ट के लेकर काफी खुशी भी जता चुके हैं। रामायण का खुमार केवल लोगों पर ही नहीं है बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स पर भी चढ़ा हुई है। रामायण के ट्रेडिंग दौर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की सीता के रूप में एक तस्वीर शेयर की है।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत ठीक नहीं, ब्लॉग में लिखा आंखे थक गई...
कंगना ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- मजेदार तथ्य # 1: दूरदर्शन ने 1980 के दशक में रामायण को फिर से प्रसारित करना शुरू कर दिया, क्योंकि माँगों में भारी उछाल आने के कारण यह अभी सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। मजेदार तथ्य # 2: क्यूट छोटी कंगना अपने स्कूल में रामायण के एक नाटक का प्रदर्शन करती हैं जो आज तक की सबसे प्यारी चीज है। 🥰
View this post on Instagram
कंगना की की बचपन की ये तस्वीर वाकई बहुत क्यूट है। कंगना ने इसमें लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और गोल्डन गहने। कंगना श्री राम और हनुमान के साथ खड़ी हुई हैं। कंगना ने इससे पहले नवरात्रों में अपना हर दिन एक वीडियो शेयर किया था। इन सारे वीडियो में माता रानी का नाम लेकर कंगना ने कई राज अपनी जिंदगी से जुड़े खोले थे।
आपको बता दें कि कंगना रनौत इस समय अपने मनाली वाले घर पर परिवार के साथ है। इस दौरान कंगना ने अपना जन्मदिन भी परिवार के साथ मयाना था। लॉकडाउन के कारण अभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हो रही है। लॉकडाउन खुलने के बाद कंगना पहले फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी करेंगी। ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी की कहानी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़












