महात्मा गांधी की दस्तखत वाली दुर्लभ तस्वीर 41 हजार डॉलर में नीलाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2018

बोस्टन। मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में एक नीलामी में 41,806 डॉलर में बिकी है। उम्मीद की जा रही है कि गांधीजी के हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर अपेक्षित राशि से चार गुना से अधिक कीमत में बिकी है। लंदन में सितंबर 1931 में भारत के गोलमेज सम्मेलन के दूसरे सत्र के बाद यह तस्वीर ली गयी थी जिसमें फाउंटेन पैन से ‘एम के गांधी’ दस्तखत हैं। तस्वीर के पीछे की तरफ एसोसिएटिड प्रेस ऑफ ग्रेट ब्रिटेन की कॉपीराइट की दो मुहर लगी हैं और इसमें मालवीय का भी उल्लेख करते हुए इसे संग्रहित करने वालों की टिप्पणी है जिसमें तारीख लिखी है।

अमेरिकी नीलामीघर आर आर ऑक्शन के अनुसार तस्वीर उस जमाने की है जब गांधीजी दांये अंगूठे में दर्द से पीड़ित थे और बायें हाथ से लिखते थे। उन्होंने आठ अगस्त से 19 दिसंबर, 1931 तक ऐसा किया। शुरूआत में तस्वीर 10 हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद की जा रही थी। आर आर ऑक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंगस्टन ने कहा, ‘‘हमें इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि 20वीं सदी के इस महापुरुष का प्रभाव आज भी है।’’ 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन