झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में सेक्सी कपड़े पहनकर निकलीं रश्मि देसाई और नेहा भसीन, लोगों ने घूर-घूर कर देखा! Watch Video

By रेनू तिवारी | Apr 04, 2022

रश्मि देसाई टीवी जगत की वो पहचान है जिसने इंडस्ट्री में नये चलन को शुरू कर दिया था। रश्मि देसाई सबसे हाई फीस वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में आकर अपनी जिंदगी से जुड़े सभी विवादों का जवाब दिया और दर्शकों ने उनके बेबाक अंदाज को काफी पसंद भी किया। अपनी कहानी से उन्होंने लोगों को एक बड़ी सीख भी दी। जो लड़कियां कमजोर हो जाती हैं तकलीफों से... उन्हें रश्मि देसाई ने एक प्रेरणा दी है। भले भी शुरूआती सफर रश्मि देसाई का कुछ खास न रहा हो लेकिन आज वह टीवी इंडस्ट्री की जान हैं। एकता कपूर के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं। हाल ही में  लाल नागिन के रूप में उन्होंने नागिन 6 में एंट्री मारी हैं और शो की टीआरपी बढ़ा दी। वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई ने एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज किया है, जिसमें वह नेहा भसीन के साथ नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने क्यों छुपाई पति विक्की जैन से प्रेगनेंट होने की बात? कंगना रनौत के शो में किया खुलासा 

सिंगर नेहा भसीन और रश्मि देसाई अपना नया वीडियो सॉन्ग लेकर आयी हैं जिसका नाम परवाह हैं। इस गाने में आप देख सकते हैं कि इसे मुंबई की चॉल वाली गलियों में शूट किया गया है। नेहा भसीन और रश्मि चमकीले और बोल्ड कपड़े पहन कर पतली-पतली गलियों में रेप वाली धुन पर डांस करती नजर आ रही हैं। परवाह गाना लड़कियों के अधिकार पर बनाया गया है। नारीवादी गाने में नेहा भसीन यह कहना चाहती हैं कि अगर वह दुनिया की बातों की परवाह करती तो वह परवाह ही करती रह जाती वह अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाती और अच्छे मुकाम पर नहीं पहुंच पाती। मोटिवेशन देने वाले इस वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही हैं। 

यहां सुने नेहा भसीन और रश्मि देसाई का नया गाना परवाह-

गीत - परवाह

गायिका - नेहा भसीन

बैकिंग वोकल्स - मुरिश्का डी'क्रूज़

संगीत - दीप कलसी

Lyrics - दीप कलसी

मिक्स - दीप कलसी

द्वारा महारत हासिल - क्रिस एथेंस (यूएसए)

कार्यकारी निर्माता - राशि बगाई


प्रमुख खबरें

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल